विधानसभा निर्वाचन - 2018
ओंकारेष्वर मेले व जनसुनवाई में वीवीपैट मषीन की नागरिकों को दी जानकारी
ओंकारेष्वर मेले व जनसुनवाई में वीवीपैट मषीन की नागरिकों को दी जानकारी
खण्डवा 21 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम मंे मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों व उनके साथ आने वाले परिजनों को वीवीपैट व ईवीएम मषीन संचालन की जानकारी दी गई तथा उपस्थित नागरिकों से आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की। जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि जनसुनवाई के बाहर जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय के कुषल प्रषिक्षक श्री आर.के. सेन ने जनसुनवाई में आने वाले ग्रामीणों को वीवीपैट मषीन संचालन के बारे में विस्तार से बताया।
इसी तरह सावन के चैथे सोमवार को ओंकारेष्वर नगर में पुनासा ब्लाॅक के स्वीप प्लान के मास्टर ट्रेनर श्री हनुमंत सिंह धाकड, श्री मुकेश खेड़े व श्रीराम भुसारिया द्वारा भी नागरिकों को वीवीपैट व ईवीएम मषीन संचालन की जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment