AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 21 August 2018

विधानसभा निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

विधानसभा निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 21 अगस्त, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ साथ निर्वाचन संबंधी कार्यो के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सख्त हिदायत दी कि निर्वाचन के संबंध में सभी आवष्यक तैयारियां कर लें तथा सौंपे गए दायित्व निर्धारित समय सीमा में पूरा कर ले। राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त दौरे कर अपने अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों भौतिक सत्यापन कर लें। जिस मतदान केन्द्र का भवन पुराना है तथा उसके आसपास कोई नया सरकारी भवन बन गया है तो उसके स्थान पर नए भवन का प्रस्ताव दे सकते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, जिला पंचायत के सीईओ श्री डी.के. नागेन्द्र , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि संयुक्त भ्रमण में राजस्व व पुलिस अधिकारी रूट चार्ट अनुसार ही दौरा करे और मतदान केन्द्रों के बीच की दूरी तथा उस दूरी को तय करने में लगने वाला समय भी देख ले। उन्होंने आबकारी व पुलिस अधिकारियों तथा परिवहन अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने वाहनों से अवैध हूटर व सायरन हटवाने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को दण्डाधिकारी शक्तियां दी जायेगी, वे परिस्थिति अनुसार उन अधिकारों का उपयोग करे। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्हांेने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है। 
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने बैठक में सभी थाना क्षेत्रों में अब तक की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अभी से प्रारंभ की जाये, जिन्होंने पिछले निर्वाचन में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करने संबंधी गतिविधियां की थी। 

No comments:

Post a Comment