विधानसभा निर्वाचन - 2018
पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 26 सेक्टर अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 21 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 26 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें।
नियुक्त अधिकारियों में दुगवाड़ा सेक्टर का का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छैगांवमाखन के उपयंत्री श्री खालिद खान को बनाया गया है। इसी तरह सीईओ जनपद छैगांवमाखन के श्री अंकित सिंह को चिचगोहन सेक्टर, उपंयत्री श्री आर.एस. बामनिया को देषगांव सेक्टर, उपयंत्री श्री अजय दास को अजंटी सेक्टर, उपयंत्री श्री प्रेम निमोले को आंवलिया विट्ठल सेक्टर , उपयंत्री श्री षिवचरण यादव को बिलनखेड़ा सेक्टर, उपयंत्री श्री कार्तिक पटेल को आवंलिया खरवा सेक्टर,, उपयंत्री सीईओ जनपद खण्डवा को दोंदवाड़ा सेक्टर, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पंधाना श्री एस.के. बसद्वार को मोकलगांव सेक्टर,, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रूपसिंह को खारवा सेक्टर का अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह उपयंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पंधाना श्री पी.सी. पालीवाल को पंधाना सेक्टर, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन खण्डवा श्री एस.जी. शर्मा को जामली राजगढ सेक्टर, उपयंत्री सीईओ जनपद पंचायत पंधाना श्री डी.के. उपाध्याय को घाटाखेड़ी, उपयंत्री सीईओ जनपद पंचायत पंधाना श्री प्रवीण वर्मा को मोहनपुर सेक्टर, उपयंत्री सीईओ जनपद पंचायत पंधाना श्री अजय कुमार मोर्य को रूस्तमपुर सेक्टर, अ.वि.अ. उपवन मण्डलाधिकारी श्री चन्दू सिंह चैहान को शेखपुरा सेक्टर, सहायक यंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग विभाग खण्डवा श्री पी.के. ब्राम्हणे को बोरगांव बुजुर्ग सेक्टर, उपयंत्री सीईओ जनपद पंचायत पंधाना श्री एजाज खान को हेमगीर सेक्टर, उपयंत्री सीईओ जनपद पंचायत खण्डवा श्री महेष कटारे को कोहदड़ सेक्टर, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग विभाग खण्डवा को चिचखेड़ा सेक्टर का अधिकारी बनाया गया है।
जबकि उपयंत्री सीईओ जनपद पंचायत खण्डवा श्री सुनिल सिंह को पाडल्या सेक्टर, सहायक यंत्री कार्यपालन यंत्री न.वि.वि. प्राधि. श्री जय पाटीदार को पिपलोद खास का सेक्टर, सहायक संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री जयपाल पटेल को टाकरखेड़ा सेक्टर, प्रभारी बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री पे्रमपाल सिंह को पूरनपुरा माल सेक्टर, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एम.आर. गोहे को पांगरा सेक्टर एवं सर्जन पषु चिकित्सा अधिकारी गुड़ी डाॅ. सतीष शाक्य को गुजरीखेड़ा सेक्टर का प्रभार दिया गया है।
No comments:
Post a Comment