स्वीप पार्टनरों की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 21 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेष विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को नवीन मतदाता के रूप में जोड़ना तथा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देष्य से गत दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे स्वीप के अंतर्गत स्वीप पार्टनरों की बैठक सम्पन्न हुई। सभी उपस्थित स्वीप पार्टनरों को तथा विभागाध्यक्षों को जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी द्वारा अपने अपने कार्यालयों एवं विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों में मतदान जागरूकता, ईवीएम, वीवीपैट से संबंधित कम से कम एक फ्लेक्स लगाये जाने एवं कार्यालय से जारी होने वाले सभी पत्रों में मतदान से संबंधी स्लोगन अनिवार्य रूप से अंकित करने हेतु कहा। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री रघुवंषी ने आकाषवाणी तथा नगर निगम से अपेक्षा की कि आॅडियो क्लिप का प्रसारण कार्यालय एवं अधीनस्थ कचरा संग्रहण वाहनों में भी फ्लेक्स लगाकर अनिवार्यतः कराया जाये। मास्टर ट्रेनर्स व सहायक प्रध्यापक श्री एस.एस. डाबर द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का संचालन कर स्वीप पार्टनर के समक्ष प्रदर्षन किया गया। बैठक में सभी स्वीप पार्टनरों से की जाने वाली अपेक्षाओं को समय सीमा में पूर्ण कर लिखित प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी को भेजने हेतु निर्देष दिए गए।
No comments:
Post a Comment