20 नवदम्पत्ति नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुये
------
अपने दाम्पत्य जीवन की शुरूआत माँ नर्मदा की आरती से की
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा में आज हनुवंतिया क्षेत्र के 20 नवदम्पत्ति भी शामिल हुये। उन्होंने अपने नवदम्पत्य जीवन की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ माँ नर्मदा की आरती कर की।
उल्लेखनीय है कि आज हनुवंतिया में नर्मदा सेवा यात्रा पहुंची। यहां पड़ोस के मुंदी क्षेत्र में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में 20 दम्पत्तियों की शादी हुई। इन नव दम्पत्तियों ने संकल्प लिया कि वे नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होंगे और अपने नव दम्पत्य जीवन की शुरूआत माँ नर्मदा की आरती से करेंगे। यह 20 नवदम्पत्ति पूर्णी से निकाली गयी सेवा यात्रा में शामिल हुये। वे यात्रा के साथ चलकर 2 किलोमीटर दूर हनुवंतिया पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ माँ नर्मदा की आरती की। यह उनके लिये सौभाग्य की क्षण था। जब वे माँ नर्मदा की गोद से अपने नये जीवन की शुरूआत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद भी प्रदान किया और उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यगण तथा हजारों धर्मालु भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment