तिल गुड़ के साथ मनाया जायें आनंद उत्सव - कलेक्टर श्रीमती नायक
खण्डवा 12 जनवरी, 2017 - राज्य शासन के आनंद विभाग द्वारा 14 जनवरी से 21 जनवरी 2017 तक उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। ‘‘नेकी की दीवार‘‘ आनंदम हेतु नगर पालिका क्षेत्र में झोनल ऑफिस में अतिरिक्त कक्ष में बनायी गई। डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान ने बताया कि 14 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी जिलों को संबोधित किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए उक्त उद्बोधन में लाईव टेलीकास्ट के द्वारा सुविधाजनक रूप से सुना एवं देखा जा सके इस के लिए गौरीकुंज सभागृह में आवष्यक व्यवस्था की गई तथा वहां म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने कहा कि उक्त व्यवस्था के सफल संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों , स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आनंदको की सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित की जाये।
इसके साथ ही आनंद उत्सव अंतर्गत अनुभाग स्तर पर प्रस्तावित पंचायत समूहवार आयोजित खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के साथ ही लालीमा अभियान एवं भारत स्वच्छता अभियान को महिला एवं जनजागरूकता हेतु जोड़ा जावे एवं आनंद उत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों का विस्तृत विवरण फोटो तथा 20-25 सेकेण्ड की वीडियो क्लिपिंग आनंद संस्थान की साईड पर अपलोड कराने के निर्देष सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए है। फोटो क्लिपिंग के साथ प्रभारी अधिकारी का नाम, पदनाम, ग्रामपंचायत, विकासखण्ड एवं जिले का नाम भी भिजवाने के निर्देष दिए है। साथ ही उन्होंने ‘‘फस्ट एड बाक्स‘‘ भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त करने के निर्देष दिए है।
आनंद उत्सव में खेल गतिविधियों के संबंध में बैठक आयोजित
कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा विभिन्न खेल संगठनों को आमंत्रित कर आनंद उत्सव में खेलकूद संबंधी गतिविधियों मंे योगदान देने को कहा। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पतंग बाजी एवं गिल्ली डंडा, बैंडमिंटन, क्रिकेट, फूटबॉल संबंधी पुलिस विभाग द्वारा मैराथन दौड़, आदि का आयोजन किया जायेगा। मैराथन दौड़ का उद्देष्य आनंद महोत्सव के साथ साथ यातायात सुरक्षा हेतु संदेष देना भी रहेगा। मैराथन दौड़ 4 से 5 किलोमीटर की होगी, जो पुलिस लाईन के स्टेडियम में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होकर वहीं पर समाप्त होगी। ओलम्पिक एसोषियेषन के प्रमुख मंगल यादव द्वारा 14 जनवरी को आनंद उत्सव के दौरान खिचड़ी का वितरण कराया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा सभी जनसमुदाय एवं संगठनों से भारतीय परम्परानुसार तिल एवं गुड़ साथ लाकर आपस में बॉंटकर खाने का अनुरोध किया है। बैठक के दौरान महापौर श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment