AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 January 2017

प्रथम समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रथम समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 7 जनवरी, 2017 - विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक के तारतम्य में हरसूद विधानसभा की प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा आषापुर जोगीबेड़ा के प्री मेट्रिक छात्रावास में किया गया। बैठक का प्रारंभ डॉ. शाह द्वारा अपनी चित परिचित सरल सहज शैली में समस्त अधिकारियों के परिचय से किया गया तत्पष्चात बैठक में समस्त जिला अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या से नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की संख्या, नर्सेस की उपस्थिति, एम्बुलेंस की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही हरसूद एवं खालवा के स्वास्थ्य केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु कहा गया। रोषनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरसूद में एक सिविल अस्पताल, झुमरखाली में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिए। 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देषित करते हुए कहा कि 31 मार्च से पहले मेरी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में सिंगल फेस मोटर या सौर ऊर्जा से चलित मोटर वाले हेण्डपम्प लगाये जाये, ताकि गांव के लोग पानी के लिए परेषान न हो यह आपकी नैतिक जवाबदारी है कि लोगों को पानी मिले। साथ ही कोई समस्या आने पर व्यक्तिगत तौर पर अवगत कराने के निर्देष प्रदान किये। 
महिला एवं बाल विकास के हरसूद ब्लाक की महिला अधिकारी से आंगनवाड़ी कितनी है, उनमें बच्चों की उपस्थिति, आदि संबंधी जानकारी लेते हुए तल्ख शब्दों मंे कहा कि 90 प्रतिषत सुपरवाईजर्स आंगनवाड़ियों का दौरा नहीं करती है, उन्हें निर्देषित करें। साथ ही बच्चों के मध्याह्न भोजन हेतु गैस चूल्हे की व्यवस्था विधायक निधि से करने का आष्वासन दिया। साथ ही कहा कि आंगनवाड़ी हो या छात्रावास गांव मंे ही होना चाहिए। यदि कोई गांव का व्यक्ति आंगनवाड़ी या छात्रावास बनाने हेतु जमीन दान करता है तो भवन का नाम उसके नाम पर रखा जायेगा। साथ ही भवन निर्माण हेतु राषि प्रदाय करने की बात कही गई। 
सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री मुकेष गंगराड़े से 171 करोड़ की आवलियां सिंचाई परियोजना से लाभान्वित होने वाले गांवों की संख्या एवं परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। इसी प्रकार सभी विभागों से उनकी योजनाओं प्रगति एवं क्रियान्वयन के बारे में पूछा गया और संवेदनषीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री वरदमूर्ति मिश्र एवं हरसूद एसडीएम श्री क्षितिज सिंघल मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment