AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 January 2017

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा पथ संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा पथ संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करें
- कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 6 जनवरी, 2017 - खालवा जनपद कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा शुक्रवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के मार्ग पर बिजली, पानी एवं शौचालय एवं वृक्षारोपण की व्यवस्था संबंधी जानकारी विभाग प्रमुखों से ली गई। एमपीबी के सहायक आयुक्त को निर्देष दिए कि राजस्व विभाग के साथ मिलकर बिजली संबंधी कार्य तत्काल निपटावे यदि कोई कोताही बरतता है तो मुख्यमंत्री जी के निर्देषानुसार सीधे अधीक्षण यंत्री को निलंबित करें। साथ ही सहेजला में बिजली की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिए। दगड़खेड़ी में एमपीबी के कार्यालय में शौचालय की व्यवस्था कराने हेतु कहा ताकि नमामि देवी नर्मदे यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को परेषानी न हो। जल संसाधन विभाग प्रमुख को लखनपुर व दिदम्दा में पानी की समस्या निराकरण करने के निर्देष तल्ख शब्दों में देते हुये कहा कि समस्या का निराकरण तत्काल करें अन्यथा आपको निलंबित कर दिया जायेगा। साथ ही नलजल योजनाआंे का विस्तार कितनी जगह हो रहा है, ठेकेदार कौन है, आदि संबंधी जानकारी लेकर 15 दिन के भीतर काम पूर्ण करने के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या को कुपोषण से बच्चें ग्रस्त न हो इस हेतु उन्हें एवं माताओं को पोषक आहार उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिए। लोगों को जागरूक करने हेतु एनिमिया नियंत्रण एवं एड्स की रोकथाम संबंधी षिविर लगाने के निर्देष भी दिए। इस दौरान बैठक में हरसूद एसडीएम श्री क्षितिज सिंघल, स्वास्थ्य एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सीईओ जनपद श्री नीरज पाराषर, श्रम अधिकारी श्री जी.एल. पिछोडे , खालवा तहसीलदार एवं सीडीपीओ श्री अरोरा भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment