AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 10 January 2017

कलेक्टर श्रीमती नायक ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी समझाईष

कलेक्टर श्रीमती नायक ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी समझाईष 

खण्डवा 10 जनवरी, 2017 - साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि सभी विभाग अपने को पृथक न समझते हुये अन्य विभागों के साथ तालमेल बिठाते हुये लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करें। कुछ विभागों के जिला अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित होने पर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए, सुबह उठकर बच्चे भी स्कूल जाते है और आप सप्ताह में एक दिन बैठक में भी उपस्थित नहीं हो पाते है, इस संबंध मंे वरिष्ठ को लिखुंगी। कलेक्टर और प्रषासन तंत्र को कमतर न आंके। तत्पष्चात नमामि देवी नर्मदे सेवायात्रा तैयारियों के संबंध में विभागवार निर्देष दिए और सबको ताकिद दी की पूर्व योजनानुसार ही कार्यक्रमों का क्रियान्वयन हो और कोई समस्या आती है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से बतावे। यात्रा के दौरान अस्थाई शौचालय , चेजिंग रूम, लोगों के भोजन, विश्राम, आदि की व्यवस्थाएं गांव के लोगों से समन्वय कर करावे। नर्मदा आरती हेतु स्थान चिन्हाकित करें और जहां नर्मदा मैया विश्राम स्थल से दूर हो वहां आरती में प्रतीक स्वरूप नर्मदा मैया की प्रतिमा रखी जाये। 
विभिन्न विभागों की समीक्षा के पष्चात सभी विभागों को आनंद उत्सव की उचित तैयारियां करने हेतु  कहा। साथ ही सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि वास्तविक आनंद की प्राप्ति कर्म से ही सम्भव है, अतः आप अपना काम आनंदित और प्रसन्नचित रहकर करें। इसीलिए शासन ने आनंद विभाग की स्थापना भी की है। ग्राम पंचायतों में भी नैकी की दिवार बनाने हेतु स्थान का चयन कर अवगत करावें। सभी 50 वार्डो में कैम्प लगाकर नगर उदय अभियान के तहत योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। 20 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा में लगभग 50 हजार महिलाओं को बिठाया जाना है, जिसका उद्देष्य महिला साक्षरता को बढ़ाना है। अतः इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करें। इस दौरान बैठक मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वरदमूर्ति मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सहित सभी अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment