रोशनी क्लीनिक से निःसंतान महिलाओं के जीवन में आई नई रोशनी महिलाओं को मिला मातृत्व सुख
खण्डवा 10 जनवरी, 2017 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रत्येक जिला अस्पताल में प्रति बुधवार को रोशनी क्लीनिक में गर्भवती माताएं और निःसंतान दम्पत्ति का निःशुल्क इलाज व काउसलिंग महिला चिकित्सक व्दारा की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप जिले में 8 निःसंतान दम्पत्तियों की महिलाओं को मातृत्व सुख की प्राप्ति हुई । खण्डवा शहर की जयश्री पति नितिन निवासी गोविन्द नगर खण्डवा, सारिका पति धर्मेन्द्र दूधगांव मून्दी, सोनू पति संतोष संजय नगर खण्डवा, नगमा पति सलिम इमलीपुरा खण्डवा आदि महिलाओं को पुत्री प्राप्ति का सुख मिला और माया पति संदीप खण्डवा, प्रतिभा पति लोकेश दादाजी वार्ड खण्डवा, रूकसार पति रिज़वान, समिना पति लुखमान को संतान प्राप्ति का सुख मिला। मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण पहल महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है । संतान प्राप्ति से महिलाऐं व उनके परिजन आदि खुश है । रोशनी क्लीनिक से निःसंतान महिलाओं के लिए जीवन में नई किरण लेकर आई है ।
No comments:
Post a Comment