29 जनवरी को बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियोरोधी दवा
जिला टॉस्क फोर्स पल्स पोलियो की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 9 जनवरी, 2017 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत् प्रथम चरण 29 जनवरी 2017 को जन्म से 5 वर्ष के 2 लाख 7 हजार 603 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जावेगी । कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में 9 जनवरी को जिला टॉस्क फोर्स पल्स पोलियो की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर व्दारा सभी बीएमओ को निर्देश दिये किं पल्स पोलियो अभियान में कोई भी बच्चें छूटे नहीं, जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जावें। मंजरे टोले, ईट भट्टे आदि हाई रिस्क एरिया को चिन्हांकित करें । साथ ही अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाए एवं सभी बी.एम.ओ. यह सुनिश्चित करें किं अभियान के प्रथम दिवस को 90 प्रतिशत बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलाई जावें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा बताया गया किं पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत ब्लॉक व जिले स्तर पर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है विशेष कर नगरीय क्षेत्र में, प्रथम दिवस कवरेज बढ़ाया जावें । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए अभी से आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व्दारा घर-घर जाकर जानकारी दी जावें और साथ ही नील अथवा गेरू से नारे लिखवाये जावें । ब्लॉक स्तर पर जन अभियान परिषद के सदस्यों का भी सहयोग लिया जावें ।
जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से प्रत्येक स्कूल में प्रार्थना के समय 29 जनवरी को पल्स पोलियो की जानकारी दी जायेगी । बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस. सोलंकी, डॉ. सुभाष जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment