AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 January 2017

नगर उदय अभियान और स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के संबध में पत्रकार वार्ता

नगर उदय अभियान और स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के संबध में पत्रकार वार्ता
आई क्लीन माय खण्डवा कार्यक्रम के तहत आज सभी 50 वार्डो में होगी सामूहिक सफाई 


खण्डवा 4 जनवरी, 2017 - नगर उदय से भारत उदय अभियान के दूसरे चरण मंे भ्रमण दल वार्डो में चयनित स्थलों पर नागरिकांेे से रुबरु होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की पहल कर रहे है। अभियान के दौरान शहर की अधोसंरचनागत जरुरतों से संबधित जानकारी के आधार पर खण्डवा का विकास प्लान बनाकर उसे सार्वजनिक स्थलो पर प्रदर्षित किया जाएगा। प्रषासन का यह प्रयास है कि नगर उदय  अभियान के माध्यम से आम जन को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सकेें। 
नगर उदय और स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के तहत 5 जनवरी 2017 को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक आंरभ होने वाले आई क्लीन माय खण्डवा कार्यक्रम के संबध में आयोजित पत्रकार वार्ता में खण्डवा महापौर श्री सुभाष कोठारी, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने नागरिकों से अनुरोध किया कि सभी 50 वार्डो में एक साथ सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपना संकल्प दोहराऐं । नगर उदय कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा चयनित स्थलों पर स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता लाने के लिए भ्रमण दल वार्ड वासियों को प्रेरित करे । इसके पूर्व महापौर श्री कोठारी व कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सरोजनी नायडू के घासपुरा स्कूल स्वं. प्रेमचंद जैन वार्ड के चमारवाड़ी क्षेत्र पंधाना रोड. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के कहारवाड़ी क्षेत्र राष्ट्रकवि रसखान वार्ड के मेन हिन्दी स्कूल तथा सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के गुरवा मोहल्ला आगनवाड़ी केन्द्र में पहुंचकर भ्रमण दलांे का निरीक्षण कर उनसे योजनाओं के सबंध मे जानकारी ली और नागरिकों से चर्चा कर उनसे योजनाओं से जुड़ने का आव्हान किया तथा भवन कर्मकार मण्डल में पंजीयन कराने की आवष्यकता बताई। 
महापौर श्री सुभाष कोठारी ने बताया कि खण्डवा के सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान 5 जनवरी 2017 को प्रातः 7. बजे से खण्डवा में स्वच्छता अभियान में भागीदारी देकर शहर को स्वच्छ रखने का संदेष देंगे। निगमायुक्त श्री जे.जे. जोषी ने कहा कि वार्डो में होने वाले सफाई अभियानों की फोटो निगम के स्वच्छता ऐप उवनक डाउनलोड करें नागरिकगण निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमन्त दुबे के वाट्सअप नम्बर पर 9009875569 पर भी अपलोड कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment