AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 January 2017

11 फरवरी को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

11 फरवरी को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

खण्डवा 11 जनवरी, 2017 -  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण , नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष राज्य विविक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार गौतम के मार्गदर्षन में  आगामी 11 फरवरी 2017 को जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, प्रीलिटिगेषन प्रकरण, निगोषिएबल, इंस्टू्रमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, राजस्व न्यायालय, बैंकों के प्रीलिटिगेषन प्रकरण, नगर पालिका निगम के प्रीलिटिगेषन प्रकरण, विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेषन प्रकरण तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। समस्त पक्षकारों, अधिवक्ताओं एवं जन सामान्य से अनुरोध है कि वे आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित/प्रीलिटिगेषन प्रकरणों को लोक अदालत में रखकर प्रकरणों का निराकरण कराने में आवष्यक सहयोग प्रदान कर लोक अदालत को सफल बनायें। 

No comments:

Post a Comment