AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 12 December 2016

डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव द्वारा प्रातः किया गया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव द्वारा प्रातः किया गया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण
खुले में शौच जाने वालों पर की जा रही है कार्यवाही

खण्डवा 11 दिसम्बर 2016 - डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पंधाना सुश्री जानकी यादव द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर को पंधाना जनपद की ग्राम पंचायतों संेगवाल व सारोला में प्रातः भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया एवं ग्रामीणों को घर-घर जाकर शौचालय निर्माण करने व उसका उपयोग करने की समझाईश दी गई। ज्ञात हो कि दिनांक 8 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गुजरीखेडा एवं 9 दिसम्बर को ग्राम पंचायत हंडियाखेडा में उपयंत्री श्री धर्मेन्द्र सावले द्वारा निगरानी दल के साथ प्रातः कालीन भ्रमण व निरीक्षण किया गया था, जिस दौरान पाया गया कि ग्रामपंचायत गुजरीखेडा में आशा कार्यकर्ता के पति रामदास व किराना व्यवसायी प्रेमसुख एवं 9 दिसम्बर को ग्राम पंचायत हंडियाखेडा में विक्रम ज्ञानसिंह व कालु नहार खुले में शौच करते हुये पाये गये, इन दोनों को भी स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का लाभ दिया जा चुका है। शौचालय होने के बाद भी यह खुले में शौच को जा रहे थे इस कारण इन दोनों पर भी स्वच्छता अधिनियम 1999 की धारा 17 के तहत 250रू का प्रतिव्यक्ति अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। 
दिनांक 10 दिसम्बर को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पंधाना के प्रभारी श्री गारकर, उपयंत्री श्री साहू एवं ग्राम पंचायत के निगरानी दल के साथ सुश्री जानकी यादव द्वारा सबसे पहले सामर्थ्यवान एवं स्थान की कमी वाले घरों का भ्रमण कर समझाईष दी गई। समझाईश के उपरांत अधिकांश परिवारों द्वारा शौचालय निर्माण की सहमति दी गई। सुश्री जानकी यादव द्वारा गांव के वानर दल व महिला जागृति समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें बोला गया कि सुबह एवं शाम को शौच के लिए जाने वाले स्थलों का सतत निरीक्षण किया जाये एवं यदि कोई खुले में शौच जाते हुये मिलता है एवं उसके घर में शौचालय है तो उस पर ग्राम सभा के माध्यम से अर्थदण्ड भी आरोपित किया जाये। उपयंत्री को शौचालय निर्माण में प्रगति लाने हेतु ग्रामीणों को सतत समझाईश देने व तकनीकी सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए एवं सरपंच व सचिव को हितग्राहियों को सुलभता से सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। 

No comments:

Post a Comment