AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 12 December 2016

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया 

खण्डवा 11 दिसम्बर 2016 - उमंग, उल्लास और उत्साह से परिपूर्ण प्रदेश के द्वितीय जल-महोत्सव हनुवंतिया की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 दिसम्बर को हनुवंतिया में जल-महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। द्वितीय जल महोत्सव हेतु की जा रही तैयारियों का प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। द्वितीय जल-महोत्सव के मुख्य आकर्षण केरल की तर्ज पर निर्मित हाउस बोट की प्रषंसा की गई। सैलानियों की सहूलियत के लिये वॉटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स हनुवंतिया में विकसित विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना करते हुये आवष्यक निर्देष प्रदान किये गये। साथ ही समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देष दिए गये। साथ ही हनुवंतिया की प्रषंसा करते हुये प्रभारी मंत्री श्री जैन ने कहा कि उक्त स्थल अत्यंत आर्कषक है जिससे अत्यधिक मात्रा में पर्यटक आयेंगे जिससे खण्डवा जिले में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा मध्यप्रदेष का पर्यटन उद्योग समृद्ध होगा और यह जल-महोत्सव इस दिषा में मुख्यमंत्री जी की अनुकरणीय पहल है। भ्रमण के दौरान मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, नगर परिषद मूंदी के अध्यक्ष श्री संतोष राठौर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment