छात्रावासों के लिए गेंहू एवं चावल आवंटित
खण्डवा 5 दिसम्बर, 2016 - जिले में संचालित छात्रावासों के लिए गेंहू एवं चावल का आवंटन प्राप्त हो गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे द्वारा गेंहू व चावल का पुनरावंटन आदेष जारी कर दिया गया है। जारी आवंटन आदेष के अनुसार प्रति छात्र प्रतिमाह 12 किलोग्राम प्रति छात्र प्रति माह गेंहू के मान से जिले के कुल 130 छात्रावासों के 7716 विद्यार्थियों के लिए 67121 किलो प्रतिमाह के मान से गेंहू एवं 22422 किलो प्रतिमाह चावल आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आवंटन में खण्डवा शहर के 16 छात्रावास, खण्डवा ग्रामीण क्षेत्र के 3, पंधाना विकासखण्ड में स्थित 13 छात्रावास, पुनासा में स्थित 17, छैगांव माखन विकासखण्ड में स्थित 7, हरसूद विकासखण्ड के 12, बलड़ी विकासखण्ड के 2 एवं खालवा विकासखण्ड के 60 छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए गेंहू एवं चावल आवंटित किया गया है।
No comments:
Post a Comment