बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित हुए रैली व विधिक साक्षरता षिविर
खण्डवा 12 जून, 2016 - बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को सुबह पार्वती बाई धर्मषाला से जागरुकता रेली का आयोजन किया गया। रैली को एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधिष श्री हेमंत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ , श्रम अधिकारी श्री एम.एल. पिचोरे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसके पष्चात नगर निगम प्रांगण में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें नागरिकों को बाल श्रम रोकने के लिए निर्धारित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही बाल श्रम को रोकने के लिए उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई।



No comments:
Post a Comment