AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 June 2016

मुख्यालय पर न रहने वाले पंचायत सचिवों को करें पद से पृथक

मुख्यालय पर न रहने वाले पंचायत सचिवों को करें पद से पृथक
विकास कार्यो की बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने दिए निर्देष

खण्डवा 6 जून, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यो की बैठक में जनपद पंचायतांे के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने क्षेत्र के विकास कार्यो में गति लाने व अधिक से अधिक दौरे कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर सतत नजर रखने तथा पूर्ण कार्यो के पूर्णताः प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढं़ग से हो तथा पात्र ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिष्चित करना पंचायत सचिवों का दायित्व है, इस कार्य में लापरवाही बरतनें वाले तथा मुख्यालय पर न रहने वाले पंचायत सचिवों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उन्हांेने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह पाये जाने पर पंचायत सचिवों को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें। बैठक जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर. कानूड़े सहित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्योग व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक भी मौजूद थे। 
लापरवाह सीईओ के स्थानांतरण प्रस्ताव शासन को भेजे जायेंगे
       कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि विकासखण्ड के लगभग 1 लाख से अधिक ग्रामीणों के विकास कार्यो का जिम्मा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों पर रहता है ऐसे में यदि मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूचि लेकर कार्य नही करता है अथवा लापरवाही बरतता है तो जनपद क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों के हित प्रभावित होते है अतः सभी जनपद पंचायतों के सीईओ तत्परता से शासन की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिष्चित करें। अगले 3 माह में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के कार्यो पर नजर रखी जायेगी तथा कार्य में रूचि न लेने वाले सीईओ के स्थानांतरण के प्रस्ताव शासन को भेजे जायेंगे। 
उपयंत्री गांवों का दौरा कर निर्माण कार्यो का करें मूल्यांकन
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि वे हर माह जनपद पंचायतों में बैठक लेकर वहां विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करेगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देष दिए कि पूर्ण कार्यो के पूणताः प्रमाण पत्र समय पर जारी हो यह सुनिष्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि उपयंत्री निर्माण कार्यो का मौके पर जाकर जायजा लें व कार्यो का मूल्यांकन करें तथा अपनी माप पुस्तिका अपडेट रखे। घर बैठकर माप पुस्तिका भरने वाले उपयंत्रियों के विरूद्ध सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कहा कि वे स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करे तथा उनके अधीनस्थ एसडीओ व सब इंजिनियर भी नियमित दौरा करें। 
ग्रामीणों को शौचालयों का उपयोग करने के लिए करें प्रेरित
       स्वच्छ भारत मिषन के तहत ऐसे गरीब परिवारों के घरों में शौचालय निर्मित कराये जाये जिनके घरों में शौचालय अब तक नही है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष भी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों, गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं व किषोरी बालिकाओं की मदद भी ली जा सकती है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि शौचालय निर्माण व अन्य विकास योजनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले उपयंत्री व पंचायत सचिवों को प्रषस्ति पत्र दिये जायेंगे। 
  ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देने के लिए सभी पंचायतों में निर्माण कार्य चालू रखें जायंे
      कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में निर्देष दिए कि ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाये। आगामी 10 जून तक सभी ग्राम पंचायतों में कोई न कोई निर्माण कार्य आवष्यक रूप से प्रारंभ हो जाये ताकि रोजगार की तलाष में ग्रामीणों को अन्य गांवों की ओर पलायन न करना पड़े, उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ से यह सुनिष्चित करने को कहा। 

निर्माण कार्यो की प्रगति के फोटो वॉटसअप पर नियमित रूप से भेजें
        कलेक्टर श्रीमती नायक ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वयं ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रोजगार गारंटी योजना के कार्यो को देखें तथा निरीक्षण किये गए निर्माण कार्यो के फोटो वॉटसअप पर जिला पंचायत में मनरेगा के परियोजना अधिकारी को भेजंे ताकि निर्माण कार्यो की सही सही जानकारी जिला पंचायत में उपलब्ध रहे। उन्होंने आरईएस के सभी एसडीओ से कहा कि वे निर्माण कार्यो का नियमित रूप से मूल्यांकन करें व पूर्ण कार्यो की सीसी तत्काल जारी करें। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सक्सेना ने बैठक में जिले में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment