बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरुकता रेली आज
खण्डवा 11 जून, 2016 - बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर 12 जून को प्रातः 7.30 बजे पार्वती बाई धर्मषाला से जागरुकता रेली का आयोजन किया गया है। रेली को कलेक्टर श्रीमती स्वाती मीणा नायक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने बताया कि रेली के पष्चात नगर निगम प्रांगण में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment