उत्कृष्ट छात्रावास में कोचिंग के लिए षिक्षक 20 तक आवेदन जमा करायें
खण्डवा 4 जून, 2016 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक , कन्या षिक्षा केन्द्र खण्डवा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, विषयों एवं कम्प्यूटर की कोचिंग प्रदाय किये जाने हेतु उक्त विषयों के अनुभवी षिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यो व सेवा निवृत्त षिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर ने बताया कि इस हेतु अनुभवी षिक्षकों , व्याख्याताओं, प्राचार्यो व सेना निवृत्त षिक्षक जिला कार्यालय में 20 जून तक आवेदन जमा कर सकते है। षिक्षक को संबंधित विषय में स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि एवं संबंधित को विषय पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। विषय षिक्षकांे को प्रति घंटा 100 रूपये का मानदेय शासन द्वारा देय होगा। उक्त कक्षाएं सायं 7 बजे से 9ः30 बजे के मध्य संचालित होगी।
No comments:
Post a Comment