AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 June 2016

छात्रावासों में रिक्त सीटों पर आवेदन 15 जून तक जमा करें

छात्रावासों में रिक्त सीटों पर आवेदन 15 जून तक जमा करें

खण्डवा 7 जून, 2016 - जिला षिक्षा केन्द्र, सर्व षिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विकासखण्ड पंधाना के सिंगोट, विकासखण्ड हरसूद के छनेरा, विकासखण्ड खालवा के रोषनी, विकासखण्ड बलड़ी के किल्लौद में संचालित है। इसी प्रकार बालिका छात्रावास छैगांवमाखन, पुनासा, पंधाना, बोरगांवखुर्द, खालवा विकासखण्ड के पटाजन, पटेल मोहल्ला हरसूद , बलड़ी विकासखण्ड के  सोमगांवखुर्द व पुनासा विकासखण्ड के ओंकारेष्वर में संचालित हो रहे है। नवीन  सत्र 2016-17 के लिए इन छात्रावासें में ऐसे दूर दराज स्थान जहां की बालिकाएं माध्यमिक स्तर की षिक्षा से वंचित है। जहां माध्यमिक शालाएं नहीं है व शाला त्यागी, अप्रवेषी , ऐसी बालिकाओं के इन छात्रावासों में रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेष हेतु आवेदन पत्र अभिभावक की सहमति सहित आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र अनिवार्यतः 15 जून तक संबंधित छात्रावासों या बी.आर.सी.सी. ऑफिस अथवा जिला षिक्षा केन्द्र खण्डवा में जमा किये जा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप छात्रावासों में, बी.आर.सी.सी. ऑफिस में , जिला षिक्षा केन्द्र सर्व षिक्षा अभियान खण्डवा से प्राप्त कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment