हनुमंतिया में ‘‘नर्मदा क्वीन‘‘ क्रूज पर होगी मंत्रीमण्डल की बैठक
मुख्य सचिव श्री डिसा ने जल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की
खण्डवा/14 जनवरी/2016 - आगामी 12 से 21 फरवरी के बीच जिले के हनुमंतिया पर्यटक स्थल पर आयोजित होने वाले 10 दिवसीय जल महोत्सव की तैयारियों का आज प्रदेष के मुख्य सचिव श्री एन्टोनी डिसा ने जायजा लिया। उन्होनें हनुमंतिया में आयोजित समीक्षा बैठक में जल महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव, इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे, उज्जैन के संभागायुक्त श्री रविन्द्र पस्तौर, कलेक्टर डॉ.एम.के.अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्रसिंह सिकरवार तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर एवं अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक भी उपस्थित थे। बैठक मंे मुख्य सचिव श्री डिसा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की भावना के अनुरूप जल महोत्सव को काफी वृहद् रूप में आयोजित किया जाये। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेष मंत्रीमण्डल की बैठक 12 फरवरी के जलमहोत्सव से पूर्व हनुमंतिया में स्थित नर्मदा क्वीन नामक क्रूज में ही आयोजित की जायेगी। मंत्रीमण्डल की बैठक के लिये आवष्यक तैयारियों के लिये भी उन्होनें अधिकारियों को निर्देष दिये। मुख्य सचिव श्री डिसा ने इस दौरान कू्रज का निरीक्षण भी किया तथा स्पीड बोट से पास ही स्थित एक टापू पर भी गये।
मुख्य सचिव श्री डिसा ने जल महोत्सव में स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होनें जल महोत्सव से पूर्व लगभग 4 किलोमीटर लंबे हनुमंतिया पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देष कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिये। उन्होनें विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री को इस मार्ग में बाधक बनने वाले बिजली के खंबे तत्काल हटवाने के लिये आवष्यक व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। मुख्य सचिव श्री डिसा ने पर्यटकों के ठहरने के लिये बनाये गये 10 कोटेज को भी देखा। पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव ने उन्हें बताया कि जल महोत्सव के दौरान पर्यटकों के रूकने के लिये टेन्ट सिटी बसाई जा रही है जिनमें पर्यटकों को सभी आवष्यक सुविधाऐं उपलब्ध होगी।
पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव ने बताया कि एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएषन ऑफ इण्डिया के सहयोग से देष विदेष के पर्यटको को जल महोत्सव के दौरान एवं उसके बाद हनुमंतिया लाया जायेगा। उन्होनें बताया कि जल महोत्सव के दौरान पतंगबाजी प्रतियोगिता, वालीवाल, कैम्प फायर, स्टार गेजिंग, साईक्लिंग जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। हनुमंतिया में जल महोत्सव के दौरान स्थानीय षिल्प कलां को प्रोत्साहित करने के लिये क्राफ्ट बाजार भी लगाया जायेगा। इस दौरान पर्यटकों को पास के गांव तक सुसज्जित बैलगाडि़यों के माध्यम से ले जाकर स्थानीय ग्रामीण संस्कृति से परिचित कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि पर्यटकों को दूरबीन से रात्रि में तारे दिखाने की गतिविधी भी जल महोत्सव के दौरान आयोजित की जायेगी। इस दौरान पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बेलून, बर्डवाचिंग जैसी गतिविधियां भी संपन्न होगी। पर्यटकों को जल महोत्सव के दौरान फूड जोन में गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होगें। उन्होनें बताया कि हनुमंतिया के आसपास गोल्फ कोर्स तैयार किये जाने की योजना भी प्रस्तावित है। जल महोत्सव के दौरान पर्यटकों के साथ-साथ देष के जाने माने निवेषकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। ये निवेषक पर्यटन के क्षेत्र में इंदिरा सागर के विभिन्न टापुओं पर पंूजी निवेष कर यहां रिसोर्ट व होटल भी खोल सकेगें। उन्होनें बताया कि हनुमंतिया व आसपास के क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना नगर एवं ग्राम निवेष विभाग द्वारा मध्य प्रदेष के राजपत्र में गत दिनों प्रकाषित कराई जा चुकी है। श्री राव ने बताया कि हनुमंतिया इंदौर से लगभग 130 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। भोपाल से हनुमंतिया आने के लिये आस्टा, कन्नौद व सतवास होकर मार्ग तैयार हो रहा है। इस मार्ग के तैयार हो जाने से पर्यटकों को भोपाल से आने जाने के लिये काफी सुविधा उपलब्ध होगी।
No comments:
Post a Comment