AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 January 2016

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् फरवरी में 36 महिला, पुरूष केम्प आयोजित होंगे

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् फरवरी में 36 महिला, पुरूष केम्प आयोजित होंगे 

खण्डवा 29 जनवरी ,2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् आगामी फरवरी माह में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में 36 महिला व पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, पंधाना व खंडवा में डॉ. ललित मोहन पंत व्दारा 1,8,15, व 29 फरवरी को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, खालवा, व प्रा. स्वा. केन्द्र सिंगोट में 5,12,19,व 26 फरवरी को डॉ. महाडिक व्दारा ही प्रा.स्वा. केन्द्र सुलगावं पुनासा व सामु. स्वा. केन्द्र मून्दी में 3,10,17, व 24 फरवरी को डॉ. कंसल व्दारा नसबंदी की जावेगी । जिला चिकित्सालय में डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा एवं सामु. स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में डॉ. शांता तिर्की व्दारा प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की जाती है । सभी आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश है दिये गये कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2000 रू. नगद व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर प्रसूता कों रू. 2200/- तथा प्रेरक को रू. 300/- दिये जाते है। 

No comments:

Post a Comment