AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 January 2016

कैंसर विषेषज्ञ डॉ. पेंढारकर ने नागरिकांे को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सीख दी

कैंसर विषेषज्ञ डॉ. पेंढारकर ने नागरिकांे को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सीख दी


खण्डवा 31 जनवरी ,2016 - कैंसर जागरूकता अभियान के तहत् कैंसर की जागरूकता व  प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से रवाना हुई कैंसर कार रेैली रविवार को सुबह जिला चिकित्सालय परिसर में डॉ. दिनेश पेंडारकर कैंसर रोग विशेषज्ञ व डॉ. सी.एम. त्रिपाठी वाहन के साथ पहुंचे। कैंसर के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम में डॉ. पेंडारकर ने शहरवासी व नर्सिंग छात्राएं व हॉस्पिटल स्टॉफ को जानकरी देते हुए कहा कि कैंसर के लक्षण - स्तन में गठान होना, स्तन में निरंतर दर्द बना रहना, महिलाओं में सफेद पानी व खून का स्राव होना, मुंह में छाले होना जो जल्दी ठीक नही हो रहे हो, मुंह न खुलना या आवाज मेें बदलाव होना, पुरूषों में पेशाब रूक-रूककर आना, शरीर पर किसी भी घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना इस प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल में परीक्षण नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। 
       इस अवसर पर कलेक्टर एम.के. अग्रवाल द्वारा सभी लोगों से कहा कि ऐसे रोगों से महिलाएं अधिक पीडित रहती है उन्हें नियमित रूप से जिला अस्पताल में जांच करवाया जाए। नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोरे द्वारा बताया गया है कि जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की नियमित जांच कि जाती है इसी तारतम्य मंे 04 फरवरी 2016 को जिला अस्पताल में जांच शिविर का अयोजन किया गया जिसमें कोई भी ऐसे मरीज हो या इस प्रकार की कोई समस्या हो तो प्रातः 10 बजे से दोहपर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया जाएगा। जिसमें जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं से रैफर किये गये संभावित कैंसर मरीजों के साथ-साथ  हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबटीज, हेमोफिलिया, सिकल सेल, एनिमिया के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर जांच एवं उपचार की सेवायें विशेषज्ञों व्दारा दी जावेगी । इस कार्यक्रम मंे सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. अनुराग कोशल, डॉ. अंजली जयसवाल, मिडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, स्टॉफ व अन्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment