AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 January 2016

कैंसर जागरूकता कार रैली आज खण्डवा आयेगी

कैंसर जागरूकता कार रैली आज खण्डवा आयेगी

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - कैंसर जागरूकता अभियान के तहत् कैंसर की जागरूकता हेतु  प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से रवाना हुई कैंसर कार रेैली 31 जनवरी को प्रातः 8 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचेगी जिसके आगमन पर स्वागत किया जायेगा। इसके पश्चात् यह कार रैली ब्लॉक स्तर पर पहुंच कर कैंसर के प्रति जागरूकता का कार्य करेगी। कैंसर रोग की जन जागृति के लिए जिला चिकित्सालय प्रांगण में दो दिन 31 जनवरी एवं 1 फरवरी कैंसर प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जहां पर जन सामान्य भी ओर आकर कैंसर रोग के संबंध अधिक जानकारी हासिल कर सकते है ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि आगामी 4 फरवरी को ‘‘विश्व कैंसर दिवस’’ को असंचारी रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस दिवस को शहर में जन जागृति के लिए प्रातः 8 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा प्रातः 10 बजे से दोहपर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय परिसर खंडवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा जिसमें जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं से रैफर किये गये संभावित कैंसर मरीजों के साथ-साथ  हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायविटिस, हेमोफिलिया, सिकल सेल, एनिमिया के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर जांच एवं उपचार की सेवायें विशेषज्ञों व्दारा दी जावेगी । 

No comments:

Post a Comment