AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 January 2016

शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आज आयोजित होगी पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा

शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आज आयोजित होगी पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा 

खण्डवा 23 जनवरी ,2016 - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 जनवरी रविवार को खण्डवा शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारी में आयोजित की जायेगी। इन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश उनकी पहचान के मूल दस्तावेज के आधार पर ही दिया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में पहचान पत्र की फोटो प्रति या स्कैन प्रति मान्य नहीं होगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर घड़ी, मोबाइल से लेकर सभी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, जूते, मोजे, कानों में बाली, लॉकेट पहनकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। 
मध्यप्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आयोग द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 2750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 
इन परीक्षा केन्द्रों में उत्कृष्ट विद्यालय, सुंदरबाई गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या महाविद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोतीलाल नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल, ज्योतिबा फुले पॉलीटेक्नीक कॉलेज शामिल है।

No comments:

Post a Comment