AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 January 2016

खाद्य मंत्री श्री शाह ने मलगांव में विद्यार्थियों के साथ किया मध्याहन भोजन

खाद्य मंत्री श्री शाह ने मलगांव में विद्यार्थियों के साथ किया मध्याहन भोजन



खण्डवा 26 जनवरी ,2016 - गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देष अनुसार जिले के सभी विद्यालयों में खीर, पुड़ी, लड्डू जैसे व्यंजन विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज परोसे गए। इसी क्रम में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने भी ग्राम मलगांव के   विद्यार्थियों के साथ बैठक कर भोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खण्डवा की पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। खाद्य मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सुनहरे भविष्य के लिए अच्छे सपने देखे तथा उन्हें पूरा करने के लिए अभी से जुट जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही है, केवल उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवष्यकता है।
     खाद्य मंत्री श्री शाह ने विद्यार्थियों से कहा कि जिस तरह एक आदिवासी आश्रम में पढ़कर श्री अमित तोमर भारतीय प्रषानिक सेवा में चयनित हुए तथा आज जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थ है एवं कुछ ही दिनों में कलेक्टर के पद को सुषोभित करेंगे। उसी तरह अन्य आदिवासी विद्यार्थियों को श्री तोमर से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से गुरूजनों और बुजुर्गो का सम्मान करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब पढ़ाई में गरीबी बाधक नही है, क्योकि बच्चों को किताबें, गणवेष, साइकिल, भोजन, आदि सभी सुविधाएं स्कूलों में निःषुल्क दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित षिक्षकों से कहा कि वे केवल सरकारी नौकरी मानकर बच्चों को पढ़ाने की औपचारिकता पूरी न करे बल्कि बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए विषेष प्रयास करे ताकि उनके पढ़ाये हुये बच्चें अच्छे पदों पर नियुक्त हो सके। कार्यक्रम में जनपद पंचायत खालवा के मासिक न्यूज लेटर विकास यात्रा का विमोचन भी मंत्री श्री शाह ने किया। 

No comments:

Post a Comment