AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 January 2016

26 जनवरी से शुरू होगा एम-श्रम सेवा एप

26 जनवरी से शुरू होगा एम-श्रम सेवा एप

खण्डवा 24 जनवरी ,2016 -श्रम विभाग श्डिजिटल इंडियाश् कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 से मोबाइल एप-श्एम-श्रम सेवा एपश् शुरू कर रहा है। इस एप के जरिये श्रम विभाग की सेवाएँ नागरिकों को उपलब्ध करवाई जायेंगी। एप मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। श्रमायुक्त ने विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को इस संबंध में सभी कारखानों, दुकान एवं संस्थानों, प्रमुख नियोजकों, ठेकेदारों और निर्माणकर्ता एजेन्सी को अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं।
श्एम-श्रम सेवा एपश् से प्राप्त होने वाली सेवाएँ
एप द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाओं में दुकान, स्थापनाओं एवं पंजीयन संबंधी आवेदनों की स्थिति जानने, पंजीयन प्रमाण-पत्र अनुज्ञप्ति डाउनलोड, कारखानों के, ठेका श्रम अधिनियम में प्रमुख नियोजक के पंजीयन एवं ठेकेदारों की अनुज्ञप्ति की स्थिति जानने, भवन एवं अन्य संनिर्माण संस्थानों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने, श्ईज ऑफ डुइंग बिजनेसश् में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रचलित न्यूनतम वेतन और विभागीय लोक सेवाओं की जानकारी शामिल है।

No comments:

Post a Comment