AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 January 2016

छात्रावासों के लिए गेंहू आवंटित

छात्रावासों के लिए गेंहू आवंटित

खण्डवा 22 जनवरी ,2016 - जिले में संचालित छात्रावासों के लिए गेंहू का आवंटन प्राप्त हो गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा इस गेंहू का पुनरावंटन आदेष जारी कर दिया गया है। जारी आवंटन आदेष के अनुसार प्रति छात्र प्रतिमाह 11 किलोग्राम गेंहू के मान से जिले के कुल 51 छात्रावासों के 3786 विद्यार्थियों के लिए 41448 किलो प्रतिमाह के मान से गेंहू आवंटित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे ने बताया कि मार्च से अगस्त 2016 की अवधि के कुल 6 माह के लिए कुल 248688 किलो गेंहू आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आवंटन में खण्डवा शहर के 19 छात्रावास, खण्डवा ग्रामीण क्षेत्र के 2, पंधाना विकासखण्ड में स्थित 7 छात्रावास, पुनासा में स्थित 4, छैगांव माखन विकासखण्ड में स्थित 4, हरसूद विकासखण्ड के 6, बलड़ी विकासखण्ड के 2 एवं खालवा विकासखण्ड के 7 छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए गेंहू आवंटित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment