AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 January 2016

पेयजल व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित हुआ

पेयजल व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित हुआ

खण्डवा 19 जनवरी ,2016 - आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली पेयजल समस्या संबंधी षिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0733-2223292 है, फोन अटेंड करने एवं पेयजल संबंधी षिकायतें पंजी में दर्ज करने के लिए तीन षिफ्टों में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। प्रातः 8 से दोपहर 4 बजे तक श्री राधेष्याम हेल्पर की डयूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 4 से रात्रि 12 बजे तक श्री सुरेन्द्र राणे हेल्पर एवं रात्रि 12 से सुबह 8 बजे तक श्री राधेष्याम मण्डलोई की डयूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment