AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 January 2016

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी, कर्मचारी, कृषक व विद्यार्थी हुये पुरूस्कृत

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी, कर्मचारी, कृषक व विद्यार्थी हुये पुरूस्कृत 





खण्डवा 26 जनवरी ,2016 - गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिले के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। पुरूस्कार एवं सम्मान पाने वालों में जनसम्पर्क अधिकारी श्री बृजेन्द्र शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बी.पी. सलोकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेष नारायण तिवारी, राज्य आपदा मौचन बल इंदौर के श्री राजेन्द्र वर्मा शामिल है। इसके अलावा उन्नतषील कृषक श्री अषोक पटेल निवासी छिरवेल को सर्वोत्तम किसान पुरूस्कार दिया गया।
दिल्ली में आयोजित एन.सी.सी. केम्प में प्रदेष का प्रतिनिधि करने वाली जान्हवी तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में शामिल सेंट जोसेफ स्कूल की शतरंज खिलाड़ी कुमारी अवनी लाड़। ताई क्वांडो चैम्पियनषीप बैंगलोर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुमन राजपूत व सोनम राजपूत निवासी देषगांव, सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओम मण्डलोई, पियुष मालाकार व अनिकेत सालुके, एस.जी.एफ.आई. में स्वर्ण पदक जीतने वाली कुमारी खुषी, राष्ट्रीय जुडो कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रियंका दषोरे , बेलगांव, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्षन करने वाले निःषक्त खिलाड़ी सचिन कन्डारे, नेषनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में कांष्य पदक जीतने वाली निकिता मालाकार तथा एषिया कप थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली कुमारी संध्या मोजर को भी पुरूस्कृत किया गया। 
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री शाह द्वारा अस्पृष्यता निवारण की दिषा में सराहनीय कार्य करने वाले खेड़ी पंचायत के सरपंच को 1 लाख रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया। सरपंच धावड़ी तथा छात्रावास हरसूद के संचालक को 25-25 हजार का पुरूस्कार तथा प्री-मेट्रिक आदिवासी छात्रावास पुनासा को 15 हजार एवं बालक छात्रावास भगावा के संचालक को 10 हजार का पुरूस्कार दिया गया। अन्तर्जातिय विवाह करने वाले श्री गौरव चौहान व मेधना चौहान को कुल 2 लाख रूपये तथा मोनिका कर्मा व महेन्द्र सिंह को 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्त पंचायत हिरापुर को भी खाद्य मंत्री श्री शाह ने पुरूस्कृत किया। 

No comments:

Post a Comment