AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 January 2016

मंत्रीमण्डल की बैठक के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

मंत्रीमण्डल की बैठक के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा की



खण्डवा 31 जनवरी ,2016 - आगामी 2 फरवरी को हनुमंतिया में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेष मंत्रीमण्डल की बैठक को ध्यान में रखते हुए जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही है। अधिकारियों को 2 फरवरी की व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व सौंप दिये गये है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने रविवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केबिनेट बैठक के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, वन संरक्षक श्री एस.एस.रावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को नीची विद्युत लाईनों को उॅंचा करवाने तथा मार्ग के बीच में आने वाले विद्युत खम्बों को तत्काल हटवाने के निर्देष दिए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को हेलीकॉप्टर के साथ आने वाले कू्र स्टॉफ संबंधी सभी व्यवस्थाएं करवाने के निर्देष दिए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने हनुमंतिया पहॅुच मार्ग पर संचालित कार्य को अगले 24 घंटों में पूर्ण कराने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए। उन्होंने हनुमंतिया के आसपास 4-5 स्थानांे पर चिकित्सा सहायता केन्द्र व एम्बूलेंस की व्यवस्था स्थापित कराने के निर्देष मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को हनुमंतिया व आसपास साफ सफाई की व्यवस्था करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मूंदी को हनुमंतिया में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के निर्देष दिए गये, जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महा प्रबंधक श्री जीवन गुप्ता को हनुमंतिया में वाहन पार्किंग की व्यवस्था संबंधी सम्पूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए ईधन व्यवस्था का दायित्व जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपा गया है। 
जारी कार्य विभाजन आदेष के अनुसार मूंदी में 2 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह संबंधी व्यवस्था संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल को सौंपी गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ को 2 फरवरी के लिए आवष्यक वाहनों की व्यवस्था के लिए निर्देष दिए गये है। आपदा प्रबंधन संबंधी जिम्मेदारी जिला सैनानी होमगार्ड श्री महेष हनोतिया को सौंपी गई है। क्रूज में बैठक के दौरान प्रजेन्टेषन संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था जिला ई गर्वनेंस प्रबंधक श्री बृजेष खातरकर को सौंपी गई। इन सभी व्यवस्थाओं का प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर को बनाया गया है, जबकि प्रषासकीय व्यवस्थाओं के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग सक्सेना रहेंगे।

No comments:

Post a Comment