AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 January 2016

खाद्य मंत्री श्री शाह ने झारीखेड़ा व आवल्या नागोतर का किया दौरा

खाद्य मंत्री श्री शाह ने झारीखेड़ा व आवल्या नागोतर का किया दौरा



खण्डवा 25 जनवरी ,2016 - प्रदेष सरकार अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए हर तरह से प्रयासरत है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा गरीबांे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 1 रूपये किलो दर पर गेंहू, चावल व नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बात प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने ग्राम आवल्या नागोतर में आयोजित मोती माता मेले में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस दौरान ग्राम झारीखेड़ा के मेले में भी ग्रामीणों से भेट की तथा दोनों ग्रामों में आयोजित मेलों के विकास के लिए 50-50 हजार रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने भ्रमण के दौरान गरीब ग्रामीणों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल भी वितरित किये। खाद्य मंत्री श्री शाह ने ग्रामीणों से उचित मूल्य की दुकानों पर सामग्री उपलब्धता के बारे में पूछताछ की तथा बताया कि अब ग्रामीणों को उनके अगूंठे के निषान के आधार पर मषीनों के माध्यम से खाद्यान्न शक्कर व केरोसीन वितरित किया जा रहा है, जिससे अब जिसके नाम राषन कार्ड है, वही व्यक्ति सामग्री प्राप्त कर सकेगा। 

No comments:

Post a Comment