AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 January 2016

कलेक्टर डा.अग्रवाल व विधायक श्री वर्मा ने पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा

पल्सपोलियो अभियान 2016
कलेक्टर डा.अग्रवाल व विधायक श्री वर्मा ने पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा

खण्डवा 17 जनवरी ,2016 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो  अभियान के प्रथम चरण में रविवार को जिले के 1232 पोलियो बूथों पर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को दवा पिलाई गयी।  इसके अंतर्गत रविवार को ख्ंाडवा शहर मे पोलियो बूथ का उद्घाटन कलेक्टर डा. एम.के.अग्रवाल व्दारा किया गया । जिला चिकित्सालय एवं सिलेक्शन कार्नर बाम्बे बाजार मे बच्चो को दवा पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व्दारा शासकीय माध्यमिक शाला आनन्द नगर मे पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया, नगर निगम अध्यक्ष श्री गोपीचंद शर्मा व्दारा बाम्बे बाजार मे बूथ उद्घाटन किया गया बूथ उद्घाटन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ0 ओ.पी.जुगतावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 राकेश खेडेकर, शहरी नेाडल अधिकारी डॉ0शरद हरणे, जिला मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई, रोटरी क्लब के अध्यक्ष लोकेश झॅवर, रोटरी क्लब के सदस्य प्रभारी श्री पियुष चौकडे, उपस्थित थे। 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 राकेश ख्ेाडेकर व्दारा जानकारी देते हुए कहा गया  समस्त बच्चो को बूथ पर दवा पिलाई गईं । छूटे हुए बच्चो को सोमवार एवं मंगलवार मे घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। जिले मे बस स्टेण्ड रेल्वे स्टेशन पर 40 ट्रांजिट टीम तथा हाईरिस्क एवं माईग्रेट साईट पर 38 मोबाईल टीम बनाई गई है जिले मे कुल 2998 वेक्सिनेटर एवं 187 सुपरवाईजर कार्यरत है।  

No comments:

Post a Comment