AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 January 2016

पात्रता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने वाले 3 सचिवांे के निलंबन आदेष जारी

पात्रता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने वाले 3 सचिवांे के निलंबन आदेष जारी 

खण्डवा 19 जनवरी ,2016 -  पात्रता पर्ची वितरण के कार्य में लापरवाही करने वाले तीन ग्राम पंचायत सचिवो को निलंबित करने के आदेष आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री अमित तोमर ने जारी कर दिये। उन्होंने बताया कि इन निलंबित सचिवों के वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिये गये है। जो तीन पंचायत सचिव निलंबित किये गये है, उनमें ग्राम पंचायत, खिराला के सचिव श्री आशोक मराठे, ग्राम पंचायत, कुमठा के सचिव श्री गेंदालाल कश्यप एवं ग्राम पंचायत, नावली के सचिव श्री राजेन्द्र पटेल शामिल है। 
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत पंधाना की ग्राम पंचायत खिराला एव कुमठा तथा जनपद पंचायत छैगांवमाखन की ग्राम पंचायत नावली में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा हितग्राही परिवारो को पात्रता पर्ची वितरण कार्य नही किया गया था। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण किये जाने के उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन में जानकारी दी गई थी कि ग्राम पंचायत खिराला में 40, ग्राम पंचायत, कुमठी 60 एवं ग्राम पंचायत नावली 72 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पात्र परिवारो को पात्रता पर्ची का वितरण निर्धारित समय-सीमा के उपरांत भी नही किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री तोमर ने बताया कि ग्राम पंचायत, खिराला के सचिव को निलंबित किये जाने के उपरांत ग्राम पंचायत, खिराला का अतिरिक्त प्रभार सचिव ग्राम पंचायत, पिपरहट्टी श्री सुबोध बोरगांवकर, को सौंपा गया है। इसी तरह  ग्राम पंचायत, कुमठा के सचिव को निलंबित किये जाने के उपरांत यहां का अतिरिक्त प्रभार सचिव पाडल्या श्री शिवशंकर भवरिया को व ग्राम पंचायत नावली का अतिरिक्त प्रभार सचिव ग्राम पंचायत भोजाखेडी श्री श्रीपाल को सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment