AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 January 2016

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें
 - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये मतदाताओं को इपिक कार्ड किये गये वितरित





खण्डवा 25 जनवरी ,2016 - राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय गौरीकुंज के सभाकक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं कों अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि मतदाता यदि बिना किसी भय व लालच के निष्पक्ष रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा तो ही सही प्रत्याशी का चयन कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सही प्रत्याशी का चयन करने मात्र से नागरिकों की अधिकांश समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, एस.एन. कॉलेज के प्राचार्य श्रीराम परिहार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद चौहान, व एस डी एम श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व नये मतदाता मौजूद थे। इस अवसर पर नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किये गये तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान पर रहे श्री चेतराम रंजौरे को आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी पुरस्कृत किया गया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग का संदेश वाचन भी किया तथा उपस्थित नागरिकों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ साथ नये मतदाताओं ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री डी.एल. कटारे ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया।  
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता दिवस नागरिकों को मतदाता के रूप में उनके अधिकारों के साथ साथ कर्त्तव्य की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में गत वर्षो में काफी जागृति आई है, दिनों दिन मतदान का प्रतिषत लगातार बढ़ना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने मतदाताआंे से स्वतंत्र व निष्पक्ष रहकर बुद्धिमानी के साथ मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अरूचि, तथा जागरूकता की कमी के कारण ही अच्छे प्रत्याषी चुनाव में नही जीत पाते है, जिससे लोकतंत्र कमजोर होता है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने इस अवसर पर कहा कि मताधिकार के सही प्रयोग से ही देष मजबूत व विकसित बनेगा। प्राचार्य डॉ. परिहार ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति में सूर्य, चन्द्रमा, ऋतुएं सभी अपने कर्त्तव्यों की पूर्ति सही समय पर करते है। इसी तरह मतदाता को भी सही प्रत्याषी का चयन कर अपने मताधिकार के साथ साथ अपने कर्त्तव्य की पूर्ति भी करनी चाहिए। 
सर्वाधिक मतदाता जोड़ने वाले बी.एल.ओ. व सुपरवाइजर हुए पुरस्कृत
      कार्यक्रम में मतदाता सूची में सर्वाधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया गया। जिन सुपरवाइजरों को 2-2 हजार रूपये के पुरूस्कार वितरित किये गये, उनमें रमेष पाल, अमित भोरियाले, कमलेष पाराषर, विवेक व्यास, देवेन्द्र यादव, राकेष वर्मा, अषोक तंवर, रत्ना हिरवे, पर्वत सिंह चौहान, अजय सिंह रघुवंषी, प्रेम सिंग रावत, श्रीमती मोनिका पटवारी शामिल है। जिन बी.एल.ओ. को 1-1 हजार रूपये के पुरूस्कार दिये गये, उनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता सपकाले, कविता तिरोले, मालती बिल्लौरे शामिल है। इनके साथ ही बी.एल.ओ. श्री इरफान मोहम्मद, संतोष, शालीनी सेन, नारायण ठाकुर, बी.एस.कटारे, बीना कछावा, राधेष्याम पटेल, इंद्रा रायकंवार, गिरीषपाल, सेवकराम खाण्डेकर, नरेन्द्र मण्डलोई, विनोद शाह, को भी 1-1 हजार रूपये के पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। 

मतदाता दिवस से संबंधित प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज मतदाता जागरूकता संबंधी विषयों पर केन्द्रित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूलों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी प्रजापति, द्वितीय स्थान पर संजना वर्मा एवं तृतीय स्थान पर गोपाल नागपुरे को , चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति धावने, द्वितीय राहुल व तृतीय नीलू , महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में निबंध में प्रथम प्रियंका दषोरे, द्वितीय अंजूम खान, तृतीय निकिता यादव रही। स्लोगन लेखन में प्रथम चेतराम रंजौरे व द्वितीय प्रीति शर्मा, तृतीय शीतल ओसवाल रही तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार को संयुक्त रूप से प्रियंका दषोरे व सोमेल इंदोरे को दिया गया। जबकि द्वितीय पुरूस्कार निकिता पटेल व अनुभव को संयुक्त रूप से दिया गया।
नये मतदाताओं को दिये इपिक कार्ड 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये। जिन युवाओं को ये कार्ड वितरित किये गये उनमें जयदीप, श्रेष्ठा, आषीष, अनंत, राजेन्द्र, षिवानी, रूपेष, आयुषी, हेप्पी, अक्षत, ऋषि, आकाष, सोम्य, व साक्षी शामिल है।

No comments:

Post a Comment