AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 January 2016

कमिष्नर श्री दुबे ने हनुमंतिया में मंत्रीमण्डल की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की

कमिष्नर श्री दुबे ने हनुमंतिया में मंत्रीमण्डल की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की



खण्डवा 28 जनवरी ,2016 - जिले के पुनासा विकासखण्ड में नर्मदा तट पर स्थित पर्यटन स्थल हनुमंतिया में क्रूज पर आगामी 2 फरवरी को आयोजित होने वाली मंत्रीमण्डल की बैठक के लिए जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही है। संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री संजय दुबे ने आज हनुमंतिया का दौरा कर इन तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन महेष्वरी, कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कमिष्नर श्री दुबे ने अधीक्षण यंत्री श्री बी.के.चौहान को निर्देष दिए कि हनुमंतिया के लिए जो पहॅुच मार्ग निर्मित किया जा रहा है, उसे 1 फरवरी तक ठीक करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हनुमंतिया पहॅुच मार्ग पर निर्मित हो रही पुलिया के कार्य को 1 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देष भी दिए। साथ ही उन्होंने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देष दिए कि हनुमंतिया के आसपास विद्युत की लाईनों की उॅंचाई जहां बहुत ही कम है वहां विद्युत लाईन की उॅचाई बढ़ाई जाये तथा मार्ग के चौड़ीकरण में विद्युत के जो खम्बे बाधक बन रहे है उन्हें हटाने का कार्य पूर्ण किया जाये, ताकि किसी दुर्घटना की आषंका न रहे। अधीक्षण यंत्री ने उन्हें बताया कि अगले 1-2 दिन में यह कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। 
कमिष्नर श्री दुबे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या को निर्देष दिए कि आगामी 2 फरवरी को आयेाजित कार्यक्रम के दौरान हनुमंतिया में एम्बूलेंस व अस्थाई चिकित्सा षिविर की व्यवस्था की जाये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी को हनुमंतिया पर्यटन स्थल परिसर में साफ सफाई तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के निर्देष भी दिए। कमिष्नर श्री दुबे ने नर्मदा क्वीन क्रूज में जाकर मंत्रीमण्डल की मीटिंग के लिए बैठक व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कू्रज में केबिनेट की बैठक के दौरान एक बड़े स्क्रीन पर प्रजेन्टेषन देने की व्यवस्था करने तथा क्रूज में माईक सिस्टम की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देष भी पर्यटन निगम के अधिकारियों को दिये। पुलिस महानिरीक्षक श्री महेष्वरी ने हनुमंतिया में केबिनेट मीटिंग को ध्यान में रखते हुए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को 2 फरवरी को हनुमंतिया में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा सुरक्षा के सभी आवष्यक इंतजाम करने के निर्देष दिए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आगामी 2 फरवरी को हनुमंतिया में आयोजित मंत्रीमण्डल की बैठक के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिये जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगले 2-3 दिनों में लगातार हनुमंतिया का दौरा कर वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करेंगे। 

No comments:

Post a Comment