AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 January 2016

अधिकारी कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को दी श्रृद्धांजली

अधिकारी कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को दी श्रृद्धांजली 



खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने मद्य निषेध संबंधी शपथ भी अधिकारी, कर्मचारियों को दिलाई तथा इस संबंध में संकल्प पत्र भी भरवायें गये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘‘वेष्णव जन ............. ‘‘ व मद्य निषेध संबंधी गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, श्रीमती मंगला भालेराव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव एवं डॉ. प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत में भी शहीदों की स्मृति में रखा गया मौन 
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथी के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा समस्त जिला पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारियो की उपस्थिति में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं 2 मिनिट का मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा मधपान निषेध से संबंधित शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर किसी भी तरह के व्यसन से दूर रहने की शपथ ली गई। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती दीपाली चौरसिया, परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र कोसरिया, प्रबंधक ग्रामोघोग श्री के.के.नागराज, लेखाधिकारी श्री मनीष तंवर, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment