AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 January 2016

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में भी मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में भी मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

खण्डवा 18 जनवरी ,2016 -  आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। शासन के निर्देष अनुसार जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम तो आयोजित किया ही जायेगा साथ ही विकासखण्ड तहसील, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष शासन द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक व तहसील मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष ध्वजारोहरण करेंगे। जिन नगर पालिकाओं अथवा नगर पंचायतों मंे तहसील व विकासखण्ड मुख्यालय नही है वहां नगरीय निकाय के अध्यक्ष ध्वजारोहरण करेगे तथा राष्ट्रगान व मध्य प्रदेष गान गाया जायेगा। ग्राम स्तर पर प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें विद्यार्थियों के साथ - साथ गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अपरांह 3 बजे से ग्राम्य खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 26 जनवरी को सायं काल रोषनी भी की जायेगी।

No comments:

Post a Comment