AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 January 2016

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 10 लोगों को 6.25 लाख रू. की सहायता

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 10 लोगों को 6.25 लाख रू. की सहायता

खण्डवा 30 जनवरी ,2016 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा पूर्व में 25 हजार रूपये दिए जाते थे, जो कि 11 मार्च 2015 से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिए गए है। निःषक्तजन विवाह योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के कुल 10 निःषक्तजनों को 6.25 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें षिव कुमार बकोरे निवासी खण्डवा को 25 हजार रूपये, दिनेष प्रसाद निवासी बोरगांव एवं उसकी पत्नि कुसुम बाई को 25-25 हजार रूपये पुरानी दर से स्वीकृत किए गए है। दिनांक 11 मार्च के बाद हुए विवाहों में नई दर से राषि जिन दम्पत्तियों को स्वीकृत की गई है, उनमें दीपक परते निवासी सिंगोट, रिंकु बाई निवासी भगवानपुरा, दीपक कालूराम निवासी राजपूरा, रविराज निवासी रबाड़कला, और नसीम पिता इकबाल अली को 50- 50 हजार रूपये की मदद दी गई है। इसके अलावा ईष्वर नारायण एवं उसकी पत्नि भारती निवासी सारोला खण्डवा को कुल 1 लाख रूपये , रफिक खान व उसकी पत्नि मरजीना निवासी शंकर तालाब खण्डवा को 1 लाख रूपये, रामप्रसाद व उसकी पत्नि नंदनी निवासी खालवा को 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है। 

No comments:

Post a Comment