AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 January 2016

आज पिलाई जायेगी जिले के 2 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा

आज पिलाई जायेगी जिले के 2 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा

खण्डवा 16 जनवरी ,2016 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो  अभियान के प्रथम चरण में 17 जनवरी को जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि 17 जनवरी को 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के लिये जिले में 1232 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है । शहरी क्षेत्र ख्ंाडवा मे 211 बूथ बनाये गये हैं। इन बूथों पर 30848 बच्चो को, जावर मे 157 बूथों पर 22385, पंधाना मे 269 बूथों पर 37449, छैगॉवमाखन मे 145 बूथों पर 22263, मुन्दी मे 282 बूथों पर 38126, हरसूद मे 105 बूथों पर 13231, किल्लौद मे 56 बूथों पर 5470 तथा खालवा मे 272 बूथों पर 39701 बच्चो को दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 9 हजार 473 बच्चों पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनके कार्य के सुपरविजन के लिए 196 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं। राष्ट्रीय पल्स पोलियो  अभियान के 349 सी.टीम भी बनाई गई है जो अभियान के प्रथम दिवस को ही घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जायेगी साथ ही 42 मोबाईल टीमों तथा 46 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है, अभियान को सुचारू संचालन के लिए 3 हजार 26 वेक्सिनेटर को प्रशिक्षित कर तैनात किया जाएगा।
        पोलियो बूथों पर सुबह 8 बजे से 5 बजे तक जिले के समस्त बच्चो को बूथों पर दवा पिलाई जायेगी। छूटे हुए बच्चो को व्दितीय सोमवार एवं तृतीय दिवस मंगलवार मे घर-घर जाकर बच्चो केा दवा पिलाई जायेगी। जिले मे बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर 40 ट्रांजिट टीम तथा हाईरिस्क एवं माईग्रेट साईट पर 38 मोबाईल टीम बनाई गई है जिले मे कुल 2998 वेक्सिनेटर एवं 187 सुपरवाईजर कार्यरत है। कलेक्टर डा. एम. के.अग्रवाल ने सभी बी.एम.ओ. को निर्देष दिये है किं प्रथम चरण में 17 जनवरी को पहले ही दिवस पर बूथों पर ही शत प्रतिषत लक्ष्य को पूर्ण किया जाये तथा शेष दो दिवस में योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य पूर्ण करें साथ ही हाई रिस्क क्षेत्र जैसे मजरा, टोला ईंट भट्टे, दूरस्थ अंजलों को चिन्हाकिंत कर वहां पर विषेष व्यवस्था कर पोेलियो रोधी दवाई पिलाया जाना सुनिष्चित की जाए। किसी भी घर में जन्म से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंंिचत न रहे, शत्प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण करना सुनिष्चित करें, । कलेक्टर डा. अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये किं इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न प्रचार माध्यमों से जैसे माईकिंग, मुनादी, आषा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा गृहभेंट कर किया जावें । 

No comments:

Post a Comment