AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 January 2016

शिशु मृत्यु समीक्षा एवं साफ्टवेअर पर कार्यशाला का आयेाजन

शिशु मृत्यु समीक्षा एवं साफ्टवेअर पर कार्यशाला का आयेाजन

खण्डवा 27 जनवरी ,2016 - शिशु मृत्यु समीक्षा एवं सॉफ्टवेअर प्रशिक्षण पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ग्रॉण्ड होटल खण्डवा में किया गया। जिसमें सभी बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, एस.एन.सी.यू. के चिकित्सक, डिलेवरी पाईंट के मेडिकल ऑफिसर व स्टॉफ नर्स ए.एन.एम. तथा ब्लॉक के डाटा ऑपेरटर उपस्थित थे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने जीवित जन्म होने से 5 वर्ष तक के बच्चों का ऑडिट किया जाना है । इस उम्र के बच्चे की मृत्यु किसी भी कारण से होने के 24 घण्टे के अन्दर आशा/ए.एन.एम. बी.एम.ओ. को सूचना देगी । कार्यशाला में भोपाल से आये काउंसलर श्री पारस गुप्ता और पवन दुबे व्दारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सोशल ऑडिट कैसे किया जावे एवं विभिन्न स्तर पर भरे जाने वाले प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।  

No comments:

Post a Comment