AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 January 2016

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने किया पुनासा व बलड़ी क्षेत्र की पंचायतो का दौरा

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने किया पुनासा व बलड़ी क्षेत्र की पंचायतो का दौरा


खण्डवा 19 जनवरी ,2016 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत, जलकुआं, बिजोरामाफी, डाबरी, दिनकरपुरा एवं बीड़ का भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणो से चर्चा कर पेंषन वितरण व पात्रता पर्ची वितरण की वास्तविकता जानी गई। 
सीईओ श्री अमित तोमर द्वारा भ्रमण के दौरान समस्त ग्राम पंचायतो में चौपाल पर पहंुच कर ग्रामीणो से उनको मिल रही पेंषन, पात्रता पर्ची वितरण व अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं कि वास्तविकता जानी गई। ग्राम पंचायत गुलगांव के गांव धारकवाड़ी गांव में सार्वजनिक पेयजल कूप की मरम्मत किये जाने व पुराने कपिलधारा कूपो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। ग्राम पंचायत जलकुआ में मनरेगा अंतर्गत निर्मित शांतीधाम, सुदूर सड़क, पेयजल कूप, व वृक्षारोपण का कार्यो का निरीक्षण किया गया। 
ग्राम पंचायत बिजोरामाफी एवं हनुमंतिया गांव में जल महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली चौपाल के स्थल का निरीक्षण किया गया । ग्राम पंचायत दिनकरपुरा में कपिलधारा कूप अपूर्ण होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव व संबंधित उपयंत्री को शीघ्रता से कार्य करने के निर्देष दिये गये। ग्राम पंचायत बीड़ में सीमेंट कांक्रीट रोड़ की गुणवक्ता सही न होने के कारण तत्कालीन सचिव व सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष सीईओ जनपद पंचायत पुनासा को दिये गये। बीड़ की आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 2 में निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी का रिकार्ड एवं ग्रोथ चार्ट आदि सही न भरे जाने के कारण आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती चन्द्रकला ललवानी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष भी दिये गये। 

No comments:

Post a Comment