AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 January 2016

महिला कर्मचारियों व बच्चों के साथ अभद्रता बर्दाष्त नहीं की जायेगी

महिला कर्मचारियों व बच्चों के साथ अभद्रता बर्दाष्त नहीं की जायेगी
जिला पंचायत की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई ने दी चेतावनी


खण्डवा 29 जनवरी ,2016 -स्वास्थ विभाग, महिला बाल विकास विभाग व अन्य विभागों में मैदानी स्तर पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी अशोभनीय है। महिला कर्मचारियों के प्रति सद्व्यवहार का आचरण किया जावे। यह बात जिला पंचायत अघ्यक्ष श्रीमति हसीना बाई भाटे द्वारा शुक्रवार को आयोजित जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक के दौरान कही गयी। साधारण सभा की बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर विभागों द्वारा प्रतिवेदन अनुसार की गयी कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क योजना, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, लोकनिर्माण विभाग, एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों को विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत की गयी। 
पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के उपरांत महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा उनके विभाग अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत बैंको द्वारा स्वीकृत एवं हितग्राहियो को वितरित प्रकरणो की जानकारी प्रस्तुत की गई। आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक द्वारा विभागीय गतिविधियो एवं योजना की जानकारी प्रस्तुत करते हुये विभाग अन्तर्गत संचालित स्कूलो, साईकल वितरण, विज्ञान प्रोत्साहन राशि, अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम आदि से संबंधित जानकारी दी गई। चिचगोहन छात्रावास के रसोईये द्वारा बच्चों के साथ किये गये जा रहे अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुये पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर द्वारा संबंधित रसोईये के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि जिले में बंद नल-जल योजनाओ को शीघ्रता से पूर्ण किया जावे एवं जिले के टूयूबवेलो की ग्रेडिंग कर ग्रीष्मकाल के पूर्व पेयजल समस्या का निराकरण हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। 
      साधारण सभा की बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के अनुपस्थित रहने के कारण संभी जनप्रतिनिधियो द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं लगातार एवं बिना कारण के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये। जिला कार्यक्रम समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा विभाग अन्तर्गत वितरण होने वाले गणवेश वितरण, साईकल वितरण एवं निर्माण कार्यो की प्रगति एवं छात्रावासो की स्थिति साधारण सभा के समक्ष रखी गई। साथ ही विभागीय कार्ययोजना में सम्मिलित गतिविधियो की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीनाबाई भाटे एवं खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा समस्त शालाओ में निर्मित शौचालयो के लिये शीघ्रता से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये जिससे निर्मित शौचालयो का उपयोग किया जा सके। वनविभाग के अधिकारियो को जिले के टमाटर उत्पादक कृषको के लिये बांस के गुल्ले शासन निर्देशानुसार अनिवार्यतः उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवीकिशन चौधरी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायतो के अध्यक्ष, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री के.आर. कानूडे, व अन्य विभाग को अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment