AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 January 2016

संयुक्त संचालक इन्दौर डॉ. पंडित ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

संयुक्त संचालक इन्दौर डॉ. पंडित ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की


खण्डवा 23 जनवरी ,2016 - जिला चिकित्सालय खण्डवा के सभा कक्ष मे संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर संभाग डॉ. शरद पंडित ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व शासन की जनकल्याणकारी येाजनाओं की समीक्षा हेतु जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक, साथ ही जिला नेाडल अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बी.सी.एम. की समीक्षा बैठक ली गई । संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. पंडित ने सभी जिला चिकित्सालय चिकित्सक व बी.एम.ओ. को निर्देश दिए की शासन की सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवाई वितरण - निःशुल्क जॉच की सेवाए दी जाना सुनिश्चित करें साथ ही कोई भी दवाई बाहर से न लिखी जावे सभी दवाईया पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जावे जिला चिकित्सालय से लेकर प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम आरेाग्य केन्द्र तक प्राप्त मात्रा मे दवाईया उपलब्ध होना सुनिश्चित करे। 
      संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. पंडित ने बैठक में आगामी माह मे लगने वाले सिंहस्थ की सभी तैयारीया पूर्ण करने व चिकित्सक व्यवस्था एवं स्टॉफ की व्यवस्था के निर्देष भी दिये । उन्होंने कहा कि आपरेशन थियेटर मे नियमानुसार प्रोटोकॉल का पालन किया जाये एवं साथ ही ब्लॉकस्तर पर भी इसका पालन किया जाना सुनिश्चित करे और ओ.टी. मे एक रजिस्टर संधारित किया जाये ओ.टी. को कब-कब फ्रेमिकेशन किया गया यह उल्लेखित किया जाये। साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की वित्तिय वर्ष मे उपलब्धि पूर्ण करने के निर्देश सभी कार्यक्रम अधिकारीयों को दिए गए । जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का रख-रखाव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने चिकित्सों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का व्यवहार जनता व मरीजों से मधुर हो । जो भी अस्पताल मे उपकरण खराब है उन्हे सुधारा जाना सुनिश्चित करे नही तो उन्हे राईट ऑफ किया जावे। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने सभी बी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि दिए गए निर्देशो का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करे। सभी मेडिकल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर अपने क्षेत्र मे नियमित भ्रमण कर समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य येाजनाओ का क्रियान्वयन मे सुचारू रूप से करे। कीट वैज्ञानिक श्री सी.एस.शर्मा व्दारा मलेरिया,डेंगू और स्वाईन फ्लू संबंधित सावधानियो के बारे मे बताया गया एवं नियमित रूप से सर्विलेंस पर ध्यान दिया जावे। बैठक मे सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विजय मोहरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश ख्ेाडेकर, सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment