AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 January 2016

सभी जिलों में 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी श्विधायक कपश् प्रतियोगिता

सभी जिलों में 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी श्विधायक कपश् प्रतियोगिता

खण्डवा 23 जनवरी ,2016 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार बच्चों में प्रतिस्पर्धा के गुण विकसित करने के लिए जन-प्रतिनिधियों के जरिये ग्रामीण खिलाडि़यों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है। आगामी 1 से 15 फरवरी को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में श्विधायक कपश् प्रतियोगिता की जायेगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल गतिविधि के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं खेलों में जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा क्षेत्र में प्रचलित व लोकप्रिय किसी एक खेल का चयन किया जायेगा। विधायक कप का आयोजन केवल बालकों के लिए होगा जिसमें आयु का कोई बंधन नहीं होगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार की राशि जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को आवंटित की जायेगी। विधायक कप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा, जिसमें स्मृति-चिन्ह पर संबंधित विधायक का नाम अंकित किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment