AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 January 2016

ई-षक्ति अभियान के तहत महिलाओं को इंटरनेट का प्रषिक्षण दिया जायेगा

ई-षक्ति अभियान के तहत महिलाओं को इंटरनेट का प्रषिक्षण दिया जायेगा
आज से सभी विकासखण्डों मंे आयोजित होंगे प्रषिक्षण षिविर 

खण्डवा 18 जनवरी ,2016 -  प्रदेष  सरकार के विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ई-षक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेष की 5 लाख महिलाओं को गूगल इंडिया के सहयोग से कम्प्यूटर संचालन व इंटरनेट संबंधी प्रषिक्षण देकर इंटरनेट के प्रति जागरूक किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि खण्डवा जिले में ई-षक्ति अभियान के तहत 19 से 23 जनवरी के बीच विकास खण्ड स्तर पर महिलाओं को कम्प्यूटर संचालन व इंटरनेट के उपयोग से संबंधित 1 दिवसीय प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस प्रषिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं आषा कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, स्कूल षिक्षा विभाग की महिला षिक्षक एवं हायर सेकेण्डरी छात्राएं, महिला प्राध्यापक व कॉलेज की छात्राएं, महिला पुलिस आरक्षक एवं पुलिस विभाग की महिला अधिकारी कर्मचारी, महिला स्वसहायता समूह सदस्य तथा महिला किसान मित्र अथवा किसान दीदी प्रषिक्षित की जायेगी। खण्डवा नगरीय क्षेत्र में कुल 1500 महिलाओं को तथा प्रत्येक विकास खण्ड से 1400-1400 महिलाओं को इस अभियान के तहत प्रषिक्षण दिया जायेगा। 
जिला ई-गर्वनेस सोसायटी के प्रबंधक ने बताया कि 19 जनवरी को खण्डवा विकास खण्ड के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. खण्डवा में प्रातः 10 से दोपहर 12, दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से 5 बजे तक तीन षिफ्टों में स्कूल षिक्षा विभाग से जुड़ी महिलाओं को प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा 20 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के हॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता व सहायिकाओं को प्रातः 10 से दोपहर 12, दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से 5 बजे तक तीन षिफ्टों में प्रषिक्षण दिया जायेगा। आगामी 21 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के हॉल में महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रषिक्षण दिया जायेगा। जबकि दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों को तथा अपरान्ह 3 से 5 बजे तक स्वास्थ्य, पुलिस व कृषि विभाग की महिला कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह  22 जनवरी को कन्या महाविद्यालय  के हॉल में उच्च षिक्षा विभाग की महिला कर्मचारियों को प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः30, दोपहर 2 से दोपहर 4 बजे तक दो षिफ्टों में प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 23 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के हॉल में नगर निगम की सफाई कामगार महिलाओं को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक, तथा दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक 2 षिफ्टों में पंचायत विभाग की महिला कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। 
छैगांव माखन विकास खण्ड में यह प्रषिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 से 23 जनवरी तक प्रत्येक दिन तीन षिफ्टों मंे क्रमषः 10ः30 से 12ः30, दोपहर 12ः30 से 2ः30 तथा दोपहर 3ः30 से सायं 5ः30 बजे तक दिया जायेगा। हरसूद विकास खण्ड में यह प्रषिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 से 23 जनवरी तक प्रत्येक दिन तीन षिफ्टों मंे क्रमषः 10 से 12, दोपहर 12 से 2 तथा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक दिया जायेगा। खालवा विकास खण्ड में यह प्रषिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 से 23 जनवरी तक प्रत्येक दिन तीन षिफ्टों मंे क्रमषः 10 से 12, दोपहर 12 से 2 तथा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक दिया जायेगा। पुनासा विकास खण्ड में यह प्रषिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 से 23 जनवरी तक प्रत्येक दिन तीन षिफ्टों मंे क्रमषः 10 से 12, दोपहर 12ः30 से 2ः30 तथा दोपहर 3ः30 से सायं 5ः30 बजे तक दिया जायेगा। पंधाना विकास खण्ड में यह प्रषिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 से 23 जनवरी तक प्रत्येक दिन तीन षिफ्टों मंे क्रमषः 10 से 12, दोपहर 12 से 2 तथा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक प्रषिक्षण दिया जायेगा। 19 को स्कूल षिक्षा विभाग, 20 को पंचायत, 21 को नगर परिषद तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, 22 को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं 23 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों को प्रषिक्षित किया जायेगा। बलड़ी विकास खण्ड में यह प्रषिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 से 23 जनवरी तक प्रत्येक दिन तीन षिफ्टों मंे क्रमषः 10 से 12, दोपहर 12 से 2 तथा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक दिया जायेगा। 19 को स्कूल षिक्षा विभाग, 20 को महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल तथा स्वास्थ्य विभाग, 21 को महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल षिक्षा विभाग, 22 को छात्राओं एवं महिला स्वसहायता समूहों तथा 23 जनवरी को छात्राओं को यह प्रषिक्षण दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment