AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 January 2016

पल्सपोलियो अभियान की जनजागृति रैली आयोजित

पल्सपोलियो अभियान की जनजागृति रैली आयोजित

खण्डवा 16 जनवरी ,2016 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो  अभियान के प्रथम चरण में 17 जनवरी को नवजात षिषु से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो बूथ पर रविवार को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक पेालियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान के सफल आयोजन के लिये षनिवार को जनजागृति रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर ख्ंाडवा से किया गया । रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या, ने रवाना किया । रैली मे नर्सिग छात्राए, ए.एन.एम.,आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता व्दारा बैनर एवं पोस्टरो माईकिंग के माध्यम से शहरवासियो को पल्सपोलियो अभियान की संदेश दिया गया कि जन्म से लेकर 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर सुबह ले जाकर अपने बच्चांे केा पोलियो रोधी दवा पिलायें। रैली मे सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश खेडेकर, शहरी नेाडल अधिकारी डॉ.शरद हरणे, डॉ. राकेश रेवारी, डॉ. अंजलि जायसवाल, जिला मिडिया अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई, प्रभारी श्री पियूष चौकडे, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। रैली शहर के नगर निगम चौराहा से बाम्बेबाजार होते हुए मछली बाजार बजरंग चौक जलेबी चौक होते हुए जिला चिकित्सालय मे समाप्त हुई। 

No comments:

Post a Comment