AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 May 2015

किसानों को दी जाएगी खेती की नई नई तकनीकों की जानकारी

किसानों को दी जाएगी खेती की नई नई तकनीकों की जानकारी
कृषि क्रांति रथ पंधाना विकासखंड के 66 ग्रामों का करेगा भ्रमण

खण्डवा 22 मई,2015 - आगामी 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए।
उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ पंधाना विकासखंड के ग्राम सींगोट में प्रातः 8 बजे जायेंगा। यहॉं किसानों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी देकर यह रथ प्रातः 11ः30 बजे जलकुऑं तथा अपरांह 3 बजे सुतारखेड़ा जायेंगा। इसी तरह 26 मई को यह रथ भगवानपुरा, गरणगॉंव व राजनी, 27 मई को पोखरकला, पांगरा व बरार रैयत, 28 मई को राजगढ़ रैयत, अम्बापाट, व सेमल्या, 29 मई को गुडीखेड़ा, हांडियाखेडा व बामन्दा, 30 मई को बोरखेडा, भिलाईखेडा व गुजरीखेड़ा, 31 मई को गौण्डवाडी, भूतनी एवं छिरवां, का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा।
1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे से कारपुर , प्रातः11ः30 बजे चांदपुर तथा अपरांह 3 बजे नहारमाल जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ हीरापुर रैयत, टाकलखेडा, व गोलखेडा, 3 जून को पिपलौदखास, रामपुरी रैयत व कुमठा, 4 जून को भीलखेडी, सराय व पाडल्या, 5 जून को गॉंधवा कोहदड़, व छनेरा , 6 जून को डोंगरगॉंव, राजौरा व बोरगांवबुजुर्ग, 7 जून को पीपरहटटी, पांचम्बा, टाकली, 8 जून को शेखपुरा, बगमार व जामलीकलां, 9 जून को सेगवाल, सरोला व टेमीखुर्द, 10 जून को खिडगांव , मोरदड़ व बिहार, 11 जून को बडगांव पिपलौद, चीचखेडा व जिरवन, 12 जून को बलवाडा, लछोराकलां व शाहपुरा, 13 जून को रूस्मतपुर, पिपलौदखुर्द व बलखडघाटी, 14 जून को माकरला, बलरामपुरा व कुमठी, 15 जून को खिराला, इस्लामपरुा एवं धनोरा का दौरा किया जायेंगा।
क्रमांक/48/2015/510/षर्मा

No comments:

Post a Comment