AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 May 2015

निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन आज

निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन आज

खण्डवा 30 मई,2015 -  मध्यप्रदेष परिवहन विभाग जिला खण्डवा द्वारा जिला बस ऑपरेटर एसोसिएषन खण्डवा (म.प्र.) के सहयोग से, जिले में संचालित समस्त बसों के चालकों एवं परिचालकों के लिये, निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन एवं समग्र योजना के लिये परिचालकों के पंजीयन हेतु षिविर आज 31 मई रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, पंडित माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंण्ड खण्डवा में किया जा रहा है । इस नेत्र परीक्षण षिविर में जिले के समस्त विभागों के वाहनचालकों के नेत्रों का परीक्षण भी किया जायेगा । 
नेत्र परीक्षण जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विषेषज्ञ एवं जिला अन्धत्व निवारण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. सी. जैन (डी.ओ.एम.एस.) तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया जायेंगा । इस षिविर में नेत्र परीक्षण कर चष्में का नम्बर प्रदान किया जाएगा । नेत्र रोगों की जाँच यथा, रतौंधी, मोतियाबिन्द आदि की जाँच कर आवष्यकतानुसार निःषुल्क औषधि वितरण किया जाएगा तथा आवष्यक होने पर जिला चिकित्सालय में निःषुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेषन भी किया जायेगा । अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील गौड़ द्वारा समस्त चालकों, परिचालकों से वर्दी में रहकर इस हेतु अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने हेतु अपील की गई है । 
इसी के साथ मध्यप्रदेष की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘समग्र‘‘ हेतु भी पंजीयन षिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें जिले के समस्त वाहन चालक एवं परिचालक जिनका पंजीयन समग्र पोर्टल पर नहीं हुआ है, वे अपने दस्तावेज यथा आधार कार्ड, वोटर आई डी, समग्र आई डी, चालक, परिचालक लायसेंस की फोटोप्रति प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करा सकते है । 
क्रमांक/97/2015/557/षर्मा

No comments:

Post a Comment